ओके… अगले माह से शुरू होगा करमटोला से मसकलैया तक एनएच-80 का मरम्मति कार्य : एसी

संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले के करमटोला से मसकलैया तक जर्जर एनएच-80 का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने एनएच-80 के अभियंताओं के साथ बैठक करते हुए कही. उन्होंने कहा कि करमटोला से साहिबगंज व मदनशाही से मसकलैया तक जर्जर एनएच-80 के निर्माण के लिये 10वीं बार टेंडर डाला गया हैं. स्वीकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले के करमटोला से मसकलैया तक जर्जर एनएच-80 का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने एनएच-80 के अभियंताओं के साथ बैठक करते हुए कही. उन्होंने कहा कि करमटोला से साहिबगंज व मदनशाही से मसकलैया तक जर्जर एनएच-80 के निर्माण के लिये 10वीं बार टेंडर डाला गया हैं. स्वीकृति मिल गयी हैं. अगामी वित्तीय वर्ष से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि करमटोला के आगे से बेतौना पहाड़, अंजुमननगर, जैप-9, आइटीआइ होते हुए बाइपास सड़क निर्माण का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया हैं. केंद्र को डीपीआर बनाकर भू-अर्जन का प्रस्ताव भेजा गया हैं. वहां से अनुमति मिलते ही जमीन सर्वे का कार्य के साथ मुआवजा राशि की घोषणा कर दी जायेगी. इस अवसर पर एनएच के कार्यपालक अभियंता अमरनाथ ठाकुर, सहायक अभियंता ओमप्रकाश सिंह, दो जेई उपस्थित थे. ……………फोटों नं 24 एसबीजी 4 हैं.कैप्सन: मंगलवार को एनएच के अभियंता से बात करते एसी.

Next Article

Exit mobile version