मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
साहिबगंज. प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना स्थित नया टोला में बीते सोमवार की रात मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट के तीन आरापी मो फराद, असलम और सुल्तान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह सात बजे नयाटोला के मो अकबर अपने घर […]
साहिबगंज. प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना स्थित नया टोला में बीते सोमवार की रात मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट के तीन आरापी मो फराद, असलम और सुल्तान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह सात बजे नयाटोला के मो अकबर अपने घर से भागलपुर जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम में मो फराद, असलम और सुल्तान ने मिल कर घेर कर उसके साथ मारपीट की. मारपीट में मो अकबर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल मो अकबर ने तीनों आरोपी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.