हथियार के साथ हत्यारोपी सहित चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के चानन मुहल्ले से मंगलवार को जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने छापेमारी कर मित्तन मियां दोहरे हत्याकांड के हत्यारोपी जोगी मंडल समेत चार युवकों को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें दो किशोर भी शामिल हैं. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास को गुप्त सूचना मिली कि जोगी मंडल, फेकन मंडल […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के चानन मुहल्ले से मंगलवार को जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने छापेमारी कर मित्तन मियां दोहरे हत्याकांड के हत्यारोपी जोगी मंडल समेत चार युवकों को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें दो किशोर भी शामिल हैं. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास को गुप्त सूचना मिली कि जोगी मंडल, फेकन मंडल व दो किशोर चानन गांव में देशी कट्टा व हथियार के साथ खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पाकर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इसमें पुलिस को देखकर चारो भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ा. तलाशी लेने पर जोगी मंडल के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा व दो कारतूस मिला. इधर, एसपी ने बताया कि जोगी मंडल की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश सोय, संदीप भगत, ओपी प्रभारी राजेंद्र दास व अन्य उपस्थित थे. देर शाम एसपी व डीएसपी पूछताछ कर रहे थे.