ओके::फ्लैग-बीओक्यूू नहीं मिलने पर संवेदकों में आक्रोश

-सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची व संवेदकों को समझा-बुझा कर शांत कराया-बीओक्यू वितरण करने को कोई जेई व कर्मचारी उपस्थित नहीं थेप्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के शशिभूषण रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय में बुधवार को टेंडर का बीओक्यू नहीं वितरित किये जाने पर संवेदकों ने हंगामा कर दिया. इसकी सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:02 PM

-सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची व संवेदकों को समझा-बुझा कर शांत कराया-बीओक्यू वितरण करने को कोई जेई व कर्मचारी उपस्थित नहीं थेप्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के शशिभूषण रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय में बुधवार को टेंडर का बीओक्यू नहीं वितरित किये जाने पर संवेदकों ने हंगामा कर दिया. इसकी सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संवेदकों को समझा-बुझा कर शांत कराया. संवेदक रामजी सिंह, सुनील सिन्हा, अनुराग आनंद ने बताया कि 25 मार्च को जिला परिषद द्वार टेंडर किया जाना है. इसके लिए 24 मार्च को बीओक्यू प्रपत्र बेचने की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन निर्धारित तिथि पर बीओक्यू वितरण करने के लिए कोई जेइ व कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. वहीं टेंडर का ग्रुप भी बदल दिया गया है. जिन्होंने पत्रांक 02/14-15 में टंेडर भरा था उसे पत्रांक 03/14-15 में डाल दिया गया और 03/14-15 मे टंेडर भरने वाले को गु्रप 02/14-15 में डाल दिया गया है. इस दौरान स्थानीयता के आधार पर टेंडर नहीं किये जाने पर संवेदकों ने रोष व्यक्त किया है. संवेदकों ने आरोप लगाया है कि डीडीसी मुकुंद दास व एनआरपी के कार्यपालक दंडाधिकारी बैजनाथ दास की मिलीभगत से नियम को ताक पर रख कर टेंडर किया जा रहा है. इस मौके पर उमा दुबे, धरम तांती, नवीन यादव, अरविंद गुप्ता, अनुराग आनंद, नसीम खान, कन्हाई सिंह, कृष्णमोहन यादव, अजय पासवान व अन्य उपस्थित थे. —————————————— फोटों नं 25 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: नारेबाजी करते संवेदक

Next Article

Exit mobile version