गंगा किनारे रहने वाले 20 प्रतिशत लोग कैंसर पीडि़त : रंजीत

साहिबगंज: एम सिन्हा इंस्टीट्यूट गांधी मैदान पटना के सभागार में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड मध्यपूर्वी क्षेत्र पटना और जल संसाधन संरक्षण मंत्रालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को आयोजित किया गया. भूजल जलित आर्सेनिक प्रदूषण कारण मुद्दे एवं इसका समाधान जिसके मुख्य अतिथि डॉ यमीन मजुमदार राज्य प्रभारी युनिसेफ, विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष सिंह, निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

साहिबगंज: एम सिन्हा इंस्टीट्यूट गांधी मैदान पटना के सभागार में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड मध्यपूर्वी क्षेत्र पटना और जल संसाधन संरक्षण मंत्रालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को आयोजित किया गया. भूजल जलित आर्सेनिक प्रदूषण कारण मुद्दे एवं इसका समाधान जिसके मुख्य अतिथि डॉ यमीन मजुमदार राज्य प्रभारी युनिसेफ, विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष सिंह, निदेशक महावीर कैंसर संस्थान सहित अन्य लोग शामिल हुए.

मौके पर साहिबगंज महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र के प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह ने भी कार्यशाला में भाग लिया. उन्होंने अपने शोधपत्र पर कहते हुए कहा कि गंगा किनारे रहने वाले लोगों में 20 प्रतिशत लोगों में कैंसर पाया जाता है स्वास्थ्य पर आर्थिक रूप से एवं सामाजिक रूप से असर पड़ता है इसके निदान के लिये बहुत से उपाय बताये गये. झारखंड के साहिबगंज में 2003 में इसकी जानकारी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version