शिक्षक को दी गयी विदाई
उधवा : प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय उधवा में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रियरंजन ठाकुर को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने कहा कि विदाई की घड़ी दु:खदायी होता है. इससे हर सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्ति को गुजरना पड़ता है. श्री ठाकुर को रामायण, वस्त्र, डायरी, कलम व स्मृति पत्र आदि देकर सम्मानित […]
उधवा : प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय उधवा में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रियरंजन ठाकुर को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने कहा कि विदाई की घड़ी दु:खदायी होता है. इससे हर सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्ति को गुजरना पड़ता है.
श्री ठाकुर को रामायण, वस्त्र, डायरी, कलम व स्मृति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधान शिक्षक सुबोल चंद्र मंडल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील प्रमाणिक, शिक्षक राजकुमार साहा, सकलदेव मंडल, गीता देवी, ओमप्रकाश आर्य, तपन चौधरी, युगल झा, संतोष भगत, अमर स्वर्णकार, मैनूल हक, अनिल प्रमाणिक आदि थे.