आदिवासी युवक की हत्या मामले में तीन से पूछताछ
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के दामिन भीठा पंचायत के महेशपुर पहाड़ पर सोमवार की रात आदिवासी संजु हांसदा की हत्या मामले में ओपी पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि मृतक संजु हांसदा के गांव के ही अजम हेंब्रम, मरांग मरांडी व मरांग […]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के दामिन भीठा पंचायत के महेशपुर पहाड़ पर सोमवार की रात आदिवासी संजु हांसदा की हत्या मामले में ओपी पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि मृतक संजु हांसदा के गांव के ही अजम हेंब्रम, मरांग मरांडी व मरांग किस्कू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली हैं. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
बता दे कि 23 मार्च की रात 18 वर्षीय संजु हांसदा की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर कर दी गयी थी. इस मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.