ओके :::: खुला मां दुर्गा का पट, जयकारों से गुंजायमान हुआ शहर

संवाददाता, साहिबगंज वासंतिक नवरात्र के दुर्गा सप्तमी की अहले सुबह गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शहर के दुर्गा मंदिरों का पट खुला, पट खुलते ही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व प्रतिमा दर्शन करने को लेकर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति रसुलपुर दहला द्वारा भव्य पंडाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:02 PM

संवाददाता, साहिबगंज वासंतिक नवरात्र के दुर्गा सप्तमी की अहले सुबह गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शहर के दुर्गा मंदिरों का पट खुला, पट खुलते ही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व प्रतिमा दर्शन करने को लेकर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति रसुलपुर दहला द्वारा भव्य पंडाल व मां दुर्गा का चलंत दृश्य बनाया गया. जो आकर्षण का केेंद्र बना हुआ है. दुर्गा सप्तमी के दिन दोनों दुर्गा मंदिरों में मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी. मां कालरात्रि का यह स्वरूप मृत्यु को भी परास्त करने वाला है. भगवती में काल का भी विनाश करने की शक्ति होने के कारण इन्हें कालरात्रि के नाम से जाना जा सकता है. मौके पर मेले का आयोजन भी किया गया था. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.एसपी सुनील भास्कर ने गुरुवार की सुबह 11 बजे कॉलेज रोड स्थित चैती दुर्गा मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इसके पूर्व फीता काट कर व नारियल फोड़ कर मेला का उद्घाटन किया व मां के पट खोले. अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला को देखते हुए महिला पुरुष सहित अन्य पुलिस बल तैनात रहेंगे. अवसर पर सदर डीएसपी शशिभूषण, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा, पूजा समिति के उमा, रंजीत, अमित सहित कई लोग उपस्थित थे. …………..फोटो नं0 26 एसबीजी 3,4,5,6हैकैप्सन- गुरूवार को कॉलेज रोड चैती दुर्गा मंे खुला मां का पट रसुलपुर दहला में खुला मां का पटएसपी पट का फीताकाटकर उद्घाटन करतेपूजा अर्चना करते भक्तगण

Next Article

Exit mobile version