ओके…. पांच चिकित्सक पदस्थापित
साहिबगंज. साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थानांतरित पांच चिकित्सक का पदास्थापन किया गया है. इसमें बांझी मंे पदस्थापित चिकित्सक डॉ रतन हेंब्रम को राजमहल भेजा गया है. राजमहल में पदस्थापित डॉ अलीमुद्दीन को सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं डॉ अजय कुमार झा को सदर अस्पताल, डॉ मीता सिन्हा को राजमहल, डॉ […]
साहिबगंज. साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थानांतरित पांच चिकित्सक का पदास्थापन किया गया है. इसमें बांझी मंे पदस्थापित चिकित्सक डॉ रतन हेंब्रम को राजमहल भेजा गया है. राजमहल में पदस्थापित डॉ अलीमुद्दीन को सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं डॉ अजय कुमार झा को सदर अस्पताल, डॉ मीता सिन्हा को राजमहल, डॉ विजय हांसदा को सदर प्रखंड एवं डॉ कन्हाई प्रसाद को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी बनाया गया है.