आकेे :::::: नाराज 44 एएनएम ने तीसरे दिन भी दिया धरना
स्थायी की नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से हैं नाराजफोटों नं 26एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: गुरूवार को कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी एएनएमसंवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज जिले के 44 एएनएम को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिये जाने को लेकर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी धरना संयुक्त स्वास्थ्य भवन के बाहर जारी रहा. एएनएम ने राज्य […]
स्थायी की नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से हैं नाराजफोटों नं 26एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: गुरूवार को कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी एएनएमसंवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज जिले के 44 एएनएम को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिये जाने को लेकर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी धरना संयुक्त स्वास्थ्य भवन के बाहर जारी रहा. एएनएम ने राज्य सरकार, जिला स्वास्थ्य विभाग आदि के विरोध में नारे लगाये. इस बाबत एएनएम ने बताया कि राज्य के 22 जिलों में अनुबंधित एएनएम को राज्य सरकार के निर्देश पर स्थायी कर नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. लेकिन साहिबगंज के जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित 44 अनुबंधित एएनएम को स्थायी का नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. जबकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र छह दिन बाकी है. लोगों ने कहा कि जब तक हमलोगों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर हिना कौसर, ओलिम, कुमारी गायत्री, शारदा कुमारी, मीना कुमारी, कर्मेला हांसदा, उषा हेंब्रम, रीता हेंब्रम, रूबी कुमारी, आभा कुमारी, हेना कुमारी, रूबी कुमारी, संगीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, किशोरी सिन्हा, माग्दालना सोरेन, रीना हेंब्रम, रीता मरांडी, सबीता कुमारी, सिसिलिया मरांडी, बाईलेट सोरेन, एलबिना हांसदा, रिंकू सहित दर्जनों एएनएम उपस्थित थी.
