ओके ::: अनुपस्थित चिकित्सक सहित पांच से सीएस ने मांगा शो-कॉज
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशुक्रवार को सीएस के निरीक्षण के दौरान कुपोषण उपचार केंद्र में अनुपस्थित पाये गये चिकित्सक महमूद आलम सहित पांच चिकित्सा कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें कि सीएस डॉ बी मरांडी सुबह के 10:30 बजे एमसीएच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. सीएस ने चिकित्सक सहित सदर सीएचसी के बीएएम मंजूला, […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशुक्रवार को सीएस के निरीक्षण के दौरान कुपोषण उपचार केंद्र में अनुपस्थित पाये गये चिकित्सक महमूद आलम सहित पांच चिकित्सा कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें कि सीएस डॉ बी मरांडी सुबह के 10:30 बजे एमसीएच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. सीएस ने चिकित्सक सहित सदर सीएचसी के बीएएम मंजूला, एमटीएस अनिल पाल, एसआइ विजय कुमार ओझा, कर्मचारी वरुण कुमार मंडल से भी स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं बताया गया कि दवा वितरण केंद्र में कार्यरत मेरी किस्कू पिछले दो दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहीं हैं. इतना ही नहीं केंद्र में उन्होंने ताला बंद कर दिया है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सीएस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मेरी किस्कू के दो दिनों वेतन काटने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. सीएस के इस निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप देखा जा रहा है.—————————-फोटों नं 27 एसबीजी3 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को निरीक्षण करते सीएस.