ओके…. सेवा राशि को ले ममता वाहन संचालक आंदोलन पर
– सेवा राशि नहीं बढ़ाने से सेवा बंद करने की दी चेतावनी- दूसरे वाहनों से अस्पताल आना पड़ रहा महंगासंवाददाता, साहिबगंजमातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं सुरक्षित प्रसव के उद्देश्य से शुरू होने वाले ममता वाहन सेवा पर ब्रेक लग सकता है. सरकार के सेवा राशि घटाने के बाद ममता वाहन संचालक आंदोलन पर […]
– सेवा राशि नहीं बढ़ाने से सेवा बंद करने की दी चेतावनी- दूसरे वाहनों से अस्पताल आना पड़ रहा महंगासंवाददाता, साहिबगंजमातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं सुरक्षित प्रसव के उद्देश्य से शुरू होने वाले ममता वाहन सेवा पर ब्रेक लग सकता है. सरकार के सेवा राशि घटाने के बाद ममता वाहन संचालक आंदोलन पर है. राशि नहीं बढ़ाने की स्थिति में संचालकों ने सेवा बंद करने की चेतावनी दे दी है. इधर हड़ताल के कारण महिलाओं को रिक्शा समेत अन्य साधनों से प्रसव कराने के लिए अस्पताल आना पड़ रहा है. पहले प्रसूता को अस्पताल लाने के लिए छह किमी पर 300 रुपये एवं इसके बाद प्रत्येक किमी पर नौ रुपये भुगतान किये जाने का प्रावधान था. इसके बाद अधिकतम 1000 रुपये सेवा राशि के रूप में ममता वाहन को भुगतान किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं फरवरी में नया निर्देश जारी कर सेवा राशि घटा कर 500 रुपये कर दिया गया है. इसके विरोध में ममता वाहन संचालकों ने जगह-जगह आंदोलन शुरू कर दिया है. कई प्रखंड में इसका परिचालन बंद कर दिया गया है. इस कारण संस्थागत प्रसव प्रभावित दिखने लगा है…………………इस प्रकरण पर सरकार व वरीय पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी गयी है. उचित निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.- डॉ बी मरांडी, सिविल सर्जन साहिबगंज