राम के जयकारे से गुजायान हुआ शहर

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोगों ने किया महावीर का ध्वजारोहण संवाददाता, साहिबगंजरामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बजरंगबली की मंदिर व अपने घरों में महावीरी झंडा की पूजा अर्चना की. इधर, रामनवमी को लेकर पूजा पंडाल, चौक चौराहों पर बजरंगबली के भक्ति गीत व भजन बजाये जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 5:03 PM

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोगों ने किया महावीर का ध्वजारोहण संवाददाता, साहिबगंजरामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बजरंगबली की मंदिर व अपने घरों में महावीरी झंडा की पूजा अर्चना की. इधर, रामनवमी को लेकर पूजा पंडाल, चौक चौराहों पर बजरंगबली के भक्ति गीत व भजन बजाये जा रहे थे. गुल्ली भट्ठा के बम काली मंदिर परिसर, यदु मोड, पटनियां टोला, रसूलपुर दहला, कृष्णानगर, बड़तल्ला, सकरूगढ़, टमटम स्टैंड, पंचमोडवा स्थित बजरंगबली मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजा के लिये लगी रही. रविवार को सभी व्यायाम शाला पूजा समिति की ओर से अखाड़ा निकाला जायेगा. सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा…………..फोटो नं 28 एसबीजी 3, 5,6,7,16 हैकैप्सन-ध्वजारोहण करते लोगगुल्ली भट्ठा में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमापटनिया टोला में स्थापित बजरंगबलीदहला में स्थापित बजरंगबली बडतल्ला मे स्थपित बजरंगबली की प्रतिमाचैती दुर्गा स्थित बजरंगबली की प्रतिमा की पूजा करते श्रद्धालुबजरंगबली की पूजा करते भक्तगणपचमोडवा में स्थपित बजरंगबली की प्रतिमा

Next Article

Exit mobile version