सड़कें जर्जर, ग्रामीण बेहाल
उधवा : प्रखंड के राधानगर पंचायत में समस्याओं का अंबार है. पंचायत के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. आज भी पंचायत में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन योजना, इंदिरा आवास आदि की स्थिति बदहाल है. गांव में कई लोग बिजली की सुविधा से वंचित हैं. जिस कारण ग्रामीण लालटेन युग में जीवन-यापन […]
उधवा : प्रखंड के राधानगर पंचायत में समस्याओं का अंबार है. पंचायत के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. आज भी पंचायत में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन योजना, इंदिरा आवास आदि की स्थिति बदहाल है. गांव में कई लोग बिजली की सुविधा से वंचित हैं. जिस कारण ग्रामीण लालटेन युग में जीवन-यापन करने को विवश हैं. ऐसे तो राधानगर पंचायत को आदर्श ग्राम का दर्जा दिया गया है. लेकिन आदर्श पंचायत सिर्फ फाइलों तक ही सीमित है. पंचायत के मुख्य सड़क के साथ-साथ गांव के अन्य सड़कों की भी स्थिति जर्जर है.
इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत में इलाज की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. आज भी स्थिति खराब होने पर ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. वहीं पंचायत क्षेत्र के कई जरूरतमंद ग्रामीणों को सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
कन्या दान, इंदिरा आवास, पेंशन योजना के लाभ से अब तक पंचायत के लाभुक वंचित हैं. पंचायत की कुल आबादी 7183 है. कांतो देवी को पिछले पंचायत चुनाव में कुल 503 वोट प्राप्त हुए थे. वह मुखिया चुनी गयी थी. वहीं दूसरे स्थान पर गीता देवी को 364 वोट मिले थे.