राम नाम के जयकारों से गूंजा शहर
वैदिक मंत्रोच्चर के साथ लोगों ने किया ध्वजारोहण साहिबगंज : रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बजरंगबली की मंदिर व अपने घरों में महावीरी झंडा की पूजा अर्चना की. इधर, रामनवमी को लेकर पूजा पंडाल, चौक चौराहों पर बजरंगबली के भक्ति गीत व भजन बजाये जा रहे थे. […]
वैदिक मंत्रोच्चर के साथ लोगों ने किया ध्वजारोहण
साहिबगंज : रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बजरंगबली की मंदिर व अपने घरों में महावीरी झंडा की पूजा अर्चना की. इधर, रामनवमी को लेकर पूजा पंडाल, चौक चौराहों पर बजरंगबली के भक्ति गीत व भजन बजाये जा रहे थे. गुल्ली भट्ठा के बम काली मंदिर परिसर, यदु मोड, पटनियां टोला, रसूलपुर दहला, कृष्णानगर, बड़तल्ला, सकरूगढ़, टमटम स्टैंड, पंचमोडवा स्थित बजरंगबली मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजा के लिये लगी रही. रविवार को सभी व्यायाम शाला पूजा समिति की ओर से अखाड़ा निकाला जायेगा. सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसजर्न किया जायेगा.
पंचमुखी हनुमान प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
साहिबगंज नगर : शहर के पुलिस लाइन नीम गाछ के पास नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में शनिवार को पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा की प्रण प्रतिष्ठा की गयी. पुरोहित जितेंद्र पांडे के नेतृत्व मे दर्जनों पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चर के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करायी. पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ को शांति पूर्वक संपन्न कराने में समिति के अध्यक्ष सुबोद, कोषाध्यक्ष विपिन सिंह, राम बाबू साह, धनंजय पासवान, शिव शंकर आदि जुटे थे.
