ओके ::::::::: मार्च लूट रोकने को जिला प्रशासन सक्रिय
डीसी ने व्ययन पदाधिकारियों को दिये कई निर्देशफोटों नं 29 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: रविवार को भी खुला कोषागार रविवार को भी खुला रहा कोषागारसंवाददाता, साहिबगंज मार्च लूट रोकने के लिए जिला प्रशासन इस साल पहले से ही सतर्क है. उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कई निर्देश जारी […]
डीसी ने व्ययन पदाधिकारियों को दिये कई निर्देशफोटों नं 29 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: रविवार को भी खुला कोषागार रविवार को भी खुला रहा कोषागारसंवाददाता, साहिबगंज मार्च लूट रोकने के लिए जिला प्रशासन इस साल पहले से ही सतर्क है. उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कई निर्देश जारी किये हैं. इस बीच वित्त विभाग के प्राप्त निर्देशों के अनुसार रविवार को भी साहिबगंज जिला कोषागार खुला रहेगा. जिला कोषागार पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि कोषागर में रविवार को सभी विपत्र को पारित किया गया. इधर जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण निकासी तथा व्ययन पदाधिकारियों के कारण ज्यादातर विभागों ने राशि निकाल ली है. वहीं कई विभाग अपने खर्च का बिल बाउचर जल्दबाजी में तैयार करवा रहे हैं.