ओके ::::: ट्रक लूट मामले में सात को दबोचा, गया जेल

मिर्जाचौकी थाना मे दर्ज हुई प्राथमिकी ्रलूटा गया ट्रक बरामदलुटेरे मिर्जाचौकी के कीर्तनियां व कुछ पीरपैंती के रहनेवालेफोटो नंबर 29 एसबीजी 16 हैकैप्सन: रविवार को जेल भेजते पुलिस प्रतिनिधि, मंडरो मिर्जाचौकी, बोरियो, तालझारी व राजमहल थाना ने साहिबगंज एसपी सुनील भास्कर के नेतृत्व में सघन छापेमारी कर सात ट्रक लुटेरों समेत जोका गांव से ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:03 PM

मिर्जाचौकी थाना मे दर्ज हुई प्राथमिकी ्रलूटा गया ट्रक बरामदलुटेरे मिर्जाचौकी के कीर्तनियां व कुछ पीरपैंती के रहनेवालेफोटो नंबर 29 एसबीजी 16 हैकैप्सन: रविवार को जेल भेजते पुलिस प्रतिनिधि, मंडरो मिर्जाचौकी, बोरियो, तालझारी व राजमहल थाना ने साहिबगंज एसपी सुनील भास्कर के नेतृत्व में सघन छापेमारी कर सात ट्रक लुटेरों समेत जोका गांव से ट्रक सं0-बीआर 01 जीडी 8636 को बरामद कर लिया है. मामले में पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि कुछ ट्रक लुटेरे मिर्जाचौकी कीर्तनियां के रहने वाले हैं तो वहीं कुछ पीरपैंती सीमावर्ती क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं पूछताछ के बाद अभियुक्तों को मिर्जाचौकी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. लुटेरों ने बताया कि 2 फरवरी 2015 की देर रात मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भगैया मेहंदी पोखर डायवर्सन के पास बोलेरो लगा कर घटना को अंजाम दिया था. मिर्जाचौकी थाना में गिरफ्तार 7 अभियुक्त तारण पासवान, अरुण कुमार यादव, ईमाम, महमूद, अल्ताब, जाकीर व एकलाक को धारा 395 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version