ओके::जय श्री राम के जयकारों के साथ निकाला गया महावीर जुलूस

संवाददाता, साहिबगंज शहर के गुल्ली भट्ठा के यदु मोड़ नव युवक व्यायामशाला समिति द्वारा रविवार की शाम छह बजे गाजे-बाजे के साथ महावीर जुलूस निकाला गया. जुलूस में शहर के कई अखाड़ा के खिलाड़ी शामिल हुए. जुलूस यदु मोड़ से निकल कर पटनियां टोला, रसूलपुर दहला, गुल्ली भट्ठा, भरतिया कॉलोनी, चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

संवाददाता, साहिबगंज शहर के गुल्ली भट्ठा के यदु मोड़ नव युवक व्यायामशाला समिति द्वारा रविवार की शाम छह बजे गाजे-बाजे के साथ महावीर जुलूस निकाला गया. जुलूस में शहर के कई अखाड़ा के खिलाड़ी शामिल हुए. जुलूस यदु मोड़ से निकल कर पटनियां टोला, रसूलपुर दहला, गुल्ली भट्ठा, भरतिया कॉलोनी, चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा चौक, न्यू रोड, सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड होते हुए बड़ी चैती दुर्गा मंदिर पहुंचा. जुलूस में युवकों ने लाठी-डंडा, तलवार-भाला, फरसा व बनाठी से कला का प्रदर्शन किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह दर्जनों पुलिस बल के जवान लगाये गये थे. ————————फोटो नं 29 एसबीजी 19, 20 है.कैप्सन-रविवार को अखाड़ा खेलते युवकवाहन पर सवार बजरंगबली की प्रतिमा

Next Article

Exit mobile version