जरूरत पड़ी, तो देंगे विशेष पैकेज

साहिबगंज में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव, कहा साहिबगंज : राज्य आपदा प्रबंधन सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि साहिबगंज में आयी प्राकृतिक आपदा में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. मैंने डीसी, एसी व एसपी के साथ हवाई दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. निश्चित तौर पर बाढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 2:06 AM

साहिबगंज में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव, कहा

साहिबगंज : राज्य आपदा प्रबंधन सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि साहिबगंज में आयी प्राकृतिक आपदा में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. मैंने डीसी, एसी एसपी के साथ हवाई दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

निश्चित तौर पर बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हैं. पूरे इलाके में बाढ़ का पानी फैला है. पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन राज्य सरकार सभी प्रकार की राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है. जरूरत पड़ने पर विशेष पैकेज भी जिले को उपलब्ध कराया जायेगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर शुक्रवार को साहिबगंज पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव श्री खंडेलवाल ने साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र राजमहल उधवा का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद साहिबगंज आने पर पुन: स्टीमर से सदर अंचल के रामपुर दियारा, टोपरा गदाई दियारा क्षेत्र का दौरा किया.

इस अवसर पर विधायक अरूण मंडल, सचिव पंकज मिश्र, डीसी मुथू कुमार, एसी त्रिवेणी कुमार, एसपी अवध बिहारी राम, भाजपा नेता अशोक यादव, कपिल रविदास, एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी शशिभूषण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version