वॉलीबॉल चैंपियनशिप चार अप्रैल से

संवाददाता , साहिबगंजरेलवे जेनरल इंस्टीट्यूूट के मैदान में सोमवार को कल्याण श्रीवास्तव की अध्यक्षता जिला खेल संध की बैठक हुई. इसमें संघ की ओर से सीनियर वॉलीबॉल मेंस लिग चैंपियनशिप का आयोजन चार व पांच अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया. संघ की ओर से टूर्नामेंट संचालन की जिम्मेदारी आरपी सिंह को सौंपी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:03 PM

संवाददाता , साहिबगंजरेलवे जेनरल इंस्टीट्यूूट के मैदान में सोमवार को कल्याण श्रीवास्तव की अध्यक्षता जिला खेल संध की बैठक हुई. इसमें संघ की ओर से सीनियर वॉलीबॉल मेंस लिग चैंपियनशिप का आयोजन चार व पांच अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया. संघ की ओर से टूर्नामेंट संचालन की जिम्मेदारी आरपी सिंह को सौंपी गयी. साथ ही निर्णायक मंडली का भी गठन किया गया. इसमें आरपी सिंह, सुधांशु शेखर, राजेश झा, मन्ना दा, मनोज राम, चंद्र शेखर शर्मा, लाइन्स मैन, शिव कुमार पासवान, रवि कुमार पासवान, स्कोरर संजय मल्लिक, सपन मंडल, राजीव कुमार, पप्पू, ग्राउंड इंचार्ज पप्पू, मनोज राम, उद्घोषक विनोद कुमार साह हैं. इस अवसर पर कल्याण श्रीवास्तव, सिधेश्वर मंडल, सुजीत मंडल, राजीव कुमार, मनोज राम, कुंज बिहारी, विनय भट्टाचार्य आदि थे0

Next Article

Exit mobile version