साहिबगंज. साहिबगंज व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि मौसम के बदले मिजाज और बारिश से रबी फसल को नुकसान पहुंचने की उम्मीद प्रबल हो गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल को 4-5 मिली मीटर बारिश रिकार्ड किया गया. वहीं हवा पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. बारिश होने से लोगों ने कड़ी धूप व गरमी से राहत मिली हैं. लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. रबी फसल को नुकसानकृषि वैज्ञानिक डॉॅ अमृत झा ने बताया कि इन दिनों हुई बारिश के कारण रबी फसल को नुकसान पहुंच सकता है. चूंकि रबी फसल में गेहूं, चना, मसूर व अन्य दलहन व तेलहन फसल तैयार खेतों में लगा होता है. फसल कटनी के लिये तैयार है. ऐसी स्थिति में बारिश होने से फसल में पानी लग जायेगा और सड़ना शुरू हो जायेगा. ओला विष्टि से हो सकती है आम को नुकसानबारिश के साथ ओला वृष्टि होने पर आम के छोटे दाने को काफी नुकसान पहुंच सकता हैं.
ओके…. बारिश से हो सकती है रबी फसलों को नुकसानी : डॉ अमृत
साहिबगंज. साहिबगंज व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि मौसम के बदले मिजाज और बारिश से रबी फसल को नुकसान पहुंचने की उम्मीद प्रबल हो गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल को 4-5 मिली मीटर बारिश रिकार्ड किया गया. वहीं हवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement