संभावित बाढ़ से निबटने को प्रशासन ने कसी कमर

उधवा : संभावित बाढ़ को लेकर प्रखंड प्रशासन ने नाव व बाढ़ राहत शिविर की व्यवस्था की है. बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि दक्षिण पलाशगाछी में पांच नाव, उत्तर पलाशगाछी में पांच नाव, अमानत पंचायत में दो नाव, मध्य पियारपुर में चार, उत्तरी व दक्षिणी बेगमगंज दो–दो नाव की व्यवस्था सरकारी स्तर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 4:14 AM

उधवा : संभावित बाढ़ को लेकर प्रखंड प्रशासन ने नाव बाढ़ राहत शिविर की व्यवस्था की है. बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि दक्षिण पलाशगाछी में पांच नाव, उत्तर पलाशगाछी में पांच नाव, अमानत पंचायत में दो नाव, मध्य पियारपुर में चार, उत्तरी दक्षिणी बेगमगंज दोदो नाव की व्यवस्था सरकारी स्तर से करायी गयी है.

जबकि बाढ़ से प्रभावित पंचायत के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए शिविर की व्यवस्था की गयी है.