जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में घुस कर यात्री को मारी गोली
– मिर्जाचौकी स्टेशन के समीप हुई वारदातनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजरविवार देर रात हथियार बंद अपराधियों ने जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में घुसकर एक यात्री को गोली मार दी. घटना के बाद बोगी में अफरातफरी मच गयी. जीआरपी द्वारा घायल बरियार निवासी अजय मंडल(32) को इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल में रात्रि के 11 बजे […]
– मिर्जाचौकी स्टेशन के समीप हुई वारदातनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजरविवार देर रात हथियार बंद अपराधियों ने जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में घुसकर एक यात्री को गोली मार दी. घटना के बाद बोगी में अफरातफरी मच गयी. जीआरपी द्वारा घायल बरियार निवासी अजय मंडल(32) को इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल में रात्रि के 11 बजे ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये हाई सेंटर रेफर कर दिया. डॉ एन सांगा ने बताया कि अजय के दाहिने पंजड़े में गोली फंसी हुई है, इसी कारण उसी रेफर कर दिया गया है. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी अकबर अली ने बताया कि अजय मंडल जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे थे. मिर्जाचौकी के समीप ट्रेन पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घायल का बयान दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.