तेज बारिश व आंधी से जन-जीवन प्रभावित

बरहरवा/बरहेट : प्रखंड क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार की दोपहर तेज बारिश व आंधी होने से लोग घर से बाहर न निकलने को मजबूर हो गये. क्षेत्र में कहीं-कहीं तो बारिश व आंधी के साथ हल्की ओलापात भी हुई. जिससे खेत में लगे गेंहू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:12 AM
बरहरवा/बरहेट : प्रखंड क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार की दोपहर तेज बारिश व आंधी होने से लोग घर से बाहर न निकलने को मजबूर हो गये. क्षेत्र में कहीं-कहीं तो बारिश व आंधी के साथ हल्की ओलापात भी हुई. जिससे खेत में लगे गेंहू की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ.
असमय बारिश के कारण गेंहू की फसल खराब होने से किसानों में मायूसी देखी जा रही है. वहीं कई क्षेत्र में ठनका गिरने की भी सूचना मिली है. बरहेट प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को प्रख्ांड क्षेत्र में जम कर वर्षा होने से जन-जीवन प्रभावित रहा. वर्षा के कारण बरहेट-दुमका पथ पर आवागमन ठप हो गया. बरहेट से कदमा तक साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित है.
रबी फसलों को होगा नुकसान : डॉ अमृत
साहिबगंज : कृषि वैज्ञानिक अमृत झा ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश से रबी फसल को नुकसान पहुंचेगा. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च को 4-5 मिली मीटर बारिश रिकार्ड किया गया. वहीं हवा पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

Next Article

Exit mobile version