ओके::फ्लैग-जांच समिति ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण

-पठन-पाठन से लेकर आवासीय व्यवस्था व अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली- जांच में प्राचार्य व शिक्षकों के बीच आपसी मतभेद सामने आयीप्रतिनिधि, साहिबगंज जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को जांच समिति ने विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में समिति के अध्यक्ष डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि व सदर एसडीओ जीतेंद्र देव ने पठन-पाठन से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:03 PM

-पठन-पाठन से लेकर आवासीय व्यवस्था व अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली- जांच में प्राचार्य व शिक्षकों के बीच आपसी मतभेद सामने आयीप्रतिनिधि, साहिबगंज जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को जांच समिति ने विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में समिति के अध्यक्ष डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि व सदर एसडीओ जीतेंद्र देव ने पठन-पाठन से लेकर आवासीय व्यवस्था व अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. जांच समिति के समक्ष विद्यालय के प्राचार्य एके वर्मा व शिक्षकों के बीच आपसी मतभेद व आरोप व प्रत्यारोप की बात सामने आयी. इस पर डीआरडीए निदेशक ने प्राचार्य व शिक्षकों को आपसी मतभेद भूल कर एक बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करने का निर्देश दिया. ताकि इसका असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर न पड़े. इस दौरान डीआरडीए निदेशक ने कहा कि डीसी उमेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षा प्रणाली बेहतर ढंग से चलाने को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय जांच समिति बनायी गयी है. इसमें अध्यक्ष डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि हैं. जबकि सदर एसडीओ को भी इसमें शामिल किया गया है. यह जांच समिति प्रत्येक माह विद्यालय के शिक्षा प्रणाली व आवासीय व्यवस्था की जांच करेगी. इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. ———————————————फोटो नंबर 31 एसबीजी 4 हैकैप्सन: मंगलवार को नवोदय विद्यालय में जांच करते समिति के अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version