शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को लगेगा खग्रास चंद्रग्रहण : पंडित जगदीश
साहिबगंज. संवत 2072 चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को देश में खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. यह बातें पंडित जगदीश शर्मा ने बुधवार को प्रभात खबर से कही. उन्होंने कहा कि ग्रहण का स्पर्श शाम 3:45 बजे से प्रारंभ होगा तथा शाम 5 बजे एवं मोक्ष शाम 7:15 बजे होगा. साहिबगंज के लिये यह ग्रहण सामान्य […]
साहिबगंज. संवत 2072 चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को देश में खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. यह बातें पंडित जगदीश शर्मा ने बुधवार को प्रभात खबर से कही. उन्होंने कहा कि ग्रहण का स्पर्श शाम 3:45 बजे से प्रारंभ होगा तथा शाम 5 बजे एवं मोक्ष शाम 7:15 बजे होगा. साहिबगंज के लिये यह ग्रहण सामान्य फलदायक रहेगा. ग्रहण का प्रवेश सिंह लग्न में होगा एवं मोक्ष तुला लग्न में होगा. ग्रहण का सूतक प्रात: 7 बजे से लगेगा. सूतक एवं ग्रहण अवधि में भोजन करना निषेध है. ग्रहण अवधि में किसी भी मंत्र का जाप सिद्धि प्रदान करता है.