लोकपाल से की शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत
प्रतिनिधि, साहिबगंजबोरियो प्रखंड की दक्षिणी भाग की जिला परिषद सदस्य सुरूज मुनि मरांडी ने मनरेगा आयोग के लोकपाल अब्दुस सुभान को पत्र लिख कर प्रखंड के चासगांवा व जेठके कुम्हरजोरी में शौचालय निर्माण की राशि की निकासी करने की शिकायत की है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने दोनों पंचायत में शौचालय निर्माण […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजबोरियो प्रखंड की दक्षिणी भाग की जिला परिषद सदस्य सुरूज मुनि मरांडी ने मनरेगा आयोग के लोकपाल अब्दुस सुभान को पत्र लिख कर प्रखंड के चासगांवा व जेठके कुम्हरजोरी में शौचालय निर्माण की राशि की निकासी करने की शिकायत की है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने दोनों पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. यहां एक भी शौचालय नहीं बना है. इसकी सूचना बीडीओ गौतम कुमार को दी गयी तो उन्होंने बताया कि पंचायत में शौचालय का काम पूर्ण हो चुका है और राशि की भी निकासी हो चुकी है.