खेल से होता है शारीरिक विकास : डीसी

दो दिवसीस वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरूसंवाददाता, साहिबगंजखेल से मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन करने के बाद कही. जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा दिवा रात्रि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद डीसी श्री सिंह ने खिलाडि़यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

दो दिवसीस वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरूसंवाददाता, साहिबगंजखेल से मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन करने के बाद कही. जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा दिवा रात्रि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद डीसी श्री सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. पहला ौच युवा क्लब मखमलपुर बनाम दिलालपुर के बीच खेला गया. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीओ रामनिवास सिंह, सदर एसडीओ जितेंद्र देव आदि थे…………फोटों नं 4 एसबीजी हैं.कैप्सन: शनिवार को परिचय प्राप्त करते डीसीखेलते खिलाडी

Next Article

Exit mobile version