ओके :::::: व्यापारी से दो लाख रुपये लूट मामले की छानबीन में जुटी रेल पुलिस

फॉलोअपसाहिबगंज रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे29 मार्च को अपराधियों ने जमालपुर-हावड़ा ट्रेन में एक व्यक्ति को मार दी थी गोलीसाहिबगंज. साहिबगंज रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा अब भगवान भरोसे है. आये दिन ट्रेनों में लूटपाट व आपराधिक घटनाएं को लेकर यात्री सहमे हुए हैं. दरअसल, बीते 29 मार्च की रात जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:04 PM

फॉलोअपसाहिबगंज रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे29 मार्च को अपराधियों ने जमालपुर-हावड़ा ट्रेन में एक व्यक्ति को मार दी थी गोलीसाहिबगंज. साहिबगंज रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा अब भगवान भरोसे है. आये दिन ट्रेनों में लूटपाट व आपराधिक घटनाएं को लेकर यात्री सहमे हुए हैं. दरअसल, बीते 29 मार्च की रात जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार के बरियारपुर निवासी अजय मंडल को अपराधियों ने गोली मार दी थी. श्री मंडल का इलाज साहिबगंज के ही सदर अस्पताल में रेल थाना पुलिस द्वारा कराया गया था. इससे पहले भी कई बार ट्रेनों में लूट व छिनतई के घटना को अपराधी अंजाम दे चुका है. वहीं तालझारी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बीते शनिवार की शाम करीब पांच बजे हथियार से लैस अपराधियों द्वारा डाउन धुनियाल पैसेंजर ट्रेन में अनाज व्यापारी पवन अग्रवाल से 2.05 लाख रुपये की लूट के मामले में साहिबगंज रेल थाना प्रभारी अकबर अली खान ने रविवार को जांच की. जांच के क्रम में अकबर अली खान ने बताया कि लूट कांड के शिकार हुए व्यापारी द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है. जांच के क्रम में अकबर अली खान ने बताया कि महाराजपुर से लेकर तालझारी रेलवे स्टेशन तक कई लोगों से पूछताछ की गयी है. पूछताछ में रेल पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version