ओके…. भागवत कथा मानव को मुक्ति की राह दिखाता है : राघवदास जी महाराज

संवाददाता, साहिबगंजभागवत कथा का श्रवण मानव जीवन में मुक्ति की राह दिखाता है उक्त बातें कथा वाचक श्री श्री 108 राघवदास जी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि भागवत कथा मुक्ति का मार्ग दिखाता है. वहीं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ अखिल भारतीय मंच तेरहभाई त्यागी महामुंडालेश्वर महेश वृजमोहन दास जी महाराज ने भी भागवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:04 PM

संवाददाता, साहिबगंजभागवत कथा का श्रवण मानव जीवन में मुक्ति की राह दिखाता है उक्त बातें कथा वाचक श्री श्री 108 राघवदास जी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि भागवत कथा मुक्ति का मार्ग दिखाता है. वहीं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ अखिल भारतीय मंच तेरहभाई त्यागी महामुंडालेश्वर महेश वृजमोहन दास जी महाराज ने भी भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला. जबकि कथा वाचक ने भक्ति नारद संवाद, ज्ञान वैराग्य की प्राप्ति का तरीका, धुंधकारी गोकर्ण का प्रसंग प्रेत मुक्ति की कथा सुनाई. भागवत कथा के संचालन में संत रामदत्त दास, सनातन दास, गायक शक्तिमान शर्मा, तबलावादक राजीव जी, बांसुरी वादक लल्लू भैया, पैड राजा जी की टोली ने सहयोग किया. जबकि आयोजन मंडल में दारा सिंह यादव, भिखारी यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, दीपक यादव, सुनील यादव, शिव कुमार यादव, साधु यादव, वंशलाल यादव, दरप यादव, धुरकुन यादव, मोहन यादव, हिमालय यादव, भगवान यादव, चांदमुनी यादव, विको ठाकुर, जयजयराम, हरेराम यादव, नंदकिशोर यादव, धन्नंजय वैष्णव, वकील रविदास, रामदास यादव सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे. …………….. फोटों नं 5 एसबीजी 25 हैं.कैप्सन: रविवार को जानकारी देते बाबा

Next Article

Exit mobile version