ओके::महिला कोषांग की बैठक में एक दंपती की विदाई

प्रतिनिधि, साहिबगंजपुलिस महिला कोषांग की बैठक में रविवार को आपसी सुलह करा कर एक दंपती को विदाई दी गयी. बरहेट की हेमलता को सुलह करा पति ओमप्रकाश साह के साथ ससुराल भेजा गया. शहर के टीजी रोड स्थित नगर प्रभाग कार्यालय में रविवार को पुलिस महिला कोषांग की बैठक नगर इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजपुलिस महिला कोषांग की बैठक में रविवार को आपसी सुलह करा कर एक दंपती को विदाई दी गयी. बरहेट की हेमलता को सुलह करा पति ओमप्रकाश साह के साथ ससुराल भेजा गया. शहर के टीजी रोड स्थित नगर प्रभाग कार्यालय में रविवार को पुलिस महिला कोषांग की बैठक नगर इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा की अध्यक्षता में हुई. महिला कोषांग में बरहेट की हेमलता देवी व उसके पति ओमप्रकाश साह के बीच हुई तकरार को लेकर मामला पहुंचा था. जिसमें पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट, प्रताड़ना व डायन कहने का आरोप लगाया था. महिला कोषांग में मामला पहुंचने के बाद नगर इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा व अन्य सदस्यों द्वारा दोनों को काफी समझाया गया. तब जाकर पत्नी हेमलता अपने पति ओमप्रकाश साह के साथ ससुराल जाने को राजी हुई. वहीं महिला कोषांग में करीब दो अन्य मामले आये थे. लेकिन इन मामलों पर सुनवाई नहीं हो सकी थी. मौके पर सदस्य फरहत खानम, प्रेमलता टुडू, सरिता पोद्दार व अन्य उपस्थित थे. ———————————फोटो नंबर 05एसबीजी 26 हैकैप्सन: रविवार को महिला कोषांग की बैठक में नगर इंस्पेक्टर व अन्य

Next Article

Exit mobile version