9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… इंटरलॉकिंग से थमी ट्रेनों की रफ्तार

-तालझारी-महाराजपुर के बीच चल रहा हैं काम -कई लोकल ट्रेनें रद, कई चल रही साहिबगंज तकसाहिबगंज. तालझारी-महाराजपुर रेलखंड पर सीआरएस द्वारा दोहरीकरण को हरी झंडी देने के बाद चल रहे एनआइ वर्क के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों को साहिबगंज से ही भागलपुर की ओर वापस किया […]

-तालझारी-महाराजपुर के बीच चल रहा हैं काम -कई लोकल ट्रेनें रद, कई चल रही साहिबगंज तकसाहिबगंज. तालझारी-महाराजपुर रेलखंड पर सीआरएस द्वारा दोहरीकरण को हरी झंडी देने के बाद चल रहे एनआइ वर्क के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों को साहिबगंज से ही भागलपुर की ओर वापस किया जा रहा है. तालझारी-महाराजपुर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण पूरा होने के बाद इस खंड के तालझारी, करणपुरातो व महाराजपुर रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को क्रॉसिंग की मार से मुक्ति मिलेगी. साहिबबगंज के ट्रैफिक इंस्पेक्टर एके सिन्हा ने बताया कि तालझारी से महाराजपुर के बीच दोहरी रेल लाइन पांच अप्रैल तक चालू होने की उम्मीद है. फिलहाल आजिमगंज भागलपुर पैसेंजर का परिचालन अप व डाउन दोनों में दर कर दिया गया है. जमालपुर से कटवा तक जाने वाली डीएमयू का परिचालन भागलपुर से साहिबगंज तक ही किया जा रहा है. रामपुरहाट-गया पैसेंजर का परिचालन साहिबगंज तक रद्द किया गया है. स्पेशल ट्रेन संख्या 53408 को साहिबगंज से ही जमालपुर तक चलाया जा रहा है. ट्रेनों को चार अप्रैल तक रद्द करने संबंधी मेमो पूछताछ केेंद्र को प्राप्त हुआ है. ट्रेनों के रद्द होने के कारण दैनिक यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें