ओके…. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ सह भागवत कथा प्रारंभ
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के साक्षरता चौक स्थित पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ सह भागवत कथा सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ. सोमवार सुबह पुरोहितों व यजमानों द्वारा पंचांग पूजन, वेदी पूजन, अग्नि मंथन कार्यक्रम किया गया. संध्या छह बजे संध्या महाआरती रात्रि आठ बजे तक होगी. कथावाचक […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के साक्षरता चौक स्थित पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ सह भागवत कथा सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ. सोमवार सुबह पुरोहितों व यजमानों द्वारा पंचांग पूजन, वेदी पूजन, अग्नि मंथन कार्यक्रम किया गया. संध्या छह बजे संध्या महाआरती रात्रि आठ बजे तक होगी. कथावाचक रंजय कृष्ण शास्त्री द्वारा उपस्थित भक्तजनों को भगवान के तीन रूप सत्य, चित आनंद के बारे में बताया. साथ ही भागवत के चारों श्लोकों का वर्णन किया गया. इस दौरान यज्ञ स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यज्ञ स्थल की परिक्रमा की. यज्ञ स्थल पर स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा का दर्शन किया. मौके पर बनारस से आये पुरोहित अभिनंदन पांडे, व्रजेंद्र पांडे, पंकज पांडे, स्थानीय पुरोहित प्रमोद पांडे, जितेंद्र पांडे, नित्यानंद पांडे, धर्मेंद्र पांडे, पंकज पांडे, शशिकांत पांडे, मनोज मिश्रा, समिति के अध्यक्ष विमल यादव, सचिव केदार यादव, प्रकाश वर्मा, मानस भूपेंद्र, झावर गोंड, पिंटू उपस्थित थे. ………………………….फोटो नं 6 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: सोमवार को यज्ञ मंडप में फेरा लेते लोगहवन कुंड में पूजा करते श्रद्धालुभगवान की प्रतिमा में पूजा-अर्चना करते लोग