ओके… मिशन इंद्रधनुष आज से शुरू

– 814 सेंशन में सात प्रखंडों में चलेगा इंद्रधनुष अभियानसाहिबगंज. टीकाकरण से वंचित बच्चों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा. साहिबगंंज जिले मंे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सात से 14 अप्रैल तक सात प्रखंडों के 814 सेंशन में चलेगा. इस बाबत जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

– 814 सेंशन में सात प्रखंडों में चलेगा इंद्रधनुष अभियानसाहिबगंज. टीकाकरण से वंचित बच्चों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा. साहिबगंंज जिले मंे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सात से 14 अप्रैल तक सात प्रखंडों के 814 सेंशन में चलेगा. इस बाबत जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि बरहरवा के 137, बरहेट के 66, बोरियों के 135, पतना के 70, राजमहल के 191, सदर के 121 व तालझारी की 94 सेंटर पर सेंशन प्लान चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. इसके लिये जिले के 246 एएनएम मंे 189 एएनएम को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version