ओके…..10 अप्रैल को शिवसेना राजभवन के समक्ष देंगे धरना
बोरियो . 10 अप्रैल को राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन और 13 अप्रैल को राजभवन के समक्ष आत्मदाह करने को लेकर शिव सेना की बैठक हुई. प्रखंड के बांझी में प्रमुख पंडित हांसदा के आवास में हुए बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख एम तिवारी ने की. 10 सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च को […]
बोरियो . 10 अप्रैल को राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन और 13 अप्रैल को राजभवन के समक्ष आत्मदाह करने को लेकर शिव सेना की बैठक हुई. प्रखंड के बांझी में प्रमुख पंडित हांसदा के आवास में हुए बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख एम तिवारी ने की. 10 सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लेकिन मांग नहीं माने जाने पर 30 मार्च को उपायुक्त के समक्ष सामूहिक भूख हड़ताल किया गया. 30 कार्यकर्ता रांची के लिये रवाना होंगे. मौके पर संताल परगना प्रभारी शंकर मंडल, पंडित हांसदा, मनोज मंडल, सुबोल मंडल, निताय मंडल, एस कर्मकार उपस्थित थे.