ट्रेन मेंदो लाख रुपये लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
साहिबगंज . साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड के करणपुरातो व तालझारी रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की शाम धुलियान पैसेंजर में व्यवसायी पवन अग्रवाल से 2.5 लाख रुपये की लूटने के मामले में सोमवार को साहिबगंज रेल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लूट के शिकार हुए व्यवसायी पवन अग्रवाल ने जीआरपी में आवेदन देकर लूट […]
साहिबगंज . साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड के करणपुरातो व तालझारी रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की शाम धुलियान पैसेंजर में व्यवसायी पवन अग्रवाल से 2.5 लाख रुपये की लूटने के मामले में सोमवार को साहिबगंज रेल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लूट के शिकार हुए व्यवसायी पवन अग्रवाल ने जीआरपी में आवेदन देकर लूट के मामले में करीब छह अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर, रेल थाना प्रभारी अकबर अली खान ने बताया कि लूट के मामले में कांड संख्या 9/15, धारा 395 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.