मंडरों में तीन दिवसीय मेला का आयोजन

फोटो नं 6 एसबीजी 14,15 हैं.कैप्सन: सोमवार को खिलाडी से परिचय प्राप्त करते अतिथिखेलते खिलाडी प्रतिनिधि मंडरों: सिद्धो कान्हू जयंती के अवसर में सिद्धो कान्हू क्लब नीमगाछी के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल मैच सह मेला का आयोजन यिका गया है. मेला मे आदिवासी समूहों द्वारा जगह जगह झुड बनाकर नागाडे नाच का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

फोटो नं 6 एसबीजी 14,15 हैं.कैप्सन: सोमवार को खिलाडी से परिचय प्राप्त करते अतिथिखेलते खिलाडी प्रतिनिधि मंडरों: सिद्धो कान्हू जयंती के अवसर में सिद्धो कान्हू क्लब नीमगाछी के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल मैच सह मेला का आयोजन यिका गया है. मेला मे आदिवासी समूहों द्वारा जगह जगह झुड बनाकर नागाडे नाच का आयोजन किया गया. इधर मेला मे क्लब के द्वारा फुटबॉल मैच भी कराया . फुटबॉल मैच में पुरूष वर्ग के कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया. वहीं महिला वर्ग में कुल 4 टीम ने हिस्सा लिया. समाचार लिखे जाने तक पुरूष वर्ग के मोहन बगान एवं सिंघम चौक अपने अपने मैच जीतकर फाइनल मे पहुंच चुका था. वहीं महिला वर्ग के भगियामारी सकरीगली एंव लक्ष्मी मंडरो के बीच मैच जारी था. इस अवसर पर कमिटि के अध्यक्ष बिट्टू हेम्ब्रम, सकरी थोमस सोरेन, कोषाध्यक्ष बबलू मरांडी, धर्मा पहाडिया, राजीव जयसवाल, भीम सोरेन, प्रेम सोरेन, बादल मरांडी सहित दर्जनो उपस्थित थें. टुर्नामेंट मे विजेता पुरूष वर्ग खिलाडी को 30 हजार एवं उप विजेता को 25 हजार नकद महिला वर्ग मे विजेता टीम 5 हजार एवं उप विजेता टीम को 4 हजार रूपये नकद दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version