संवाददाता, साहिबगंजहनुमान जयंती एवं साकेतवासी श्रीश्री 1008 श्री गोपालदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में महादेवगंज पूरब टोला में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हो रहा है. अयोध्या से पधारे कथावाचक राष्ट्रीय संत श्री प्राचीन जगन्नाथ धाम पीठाधीश्वर श्रीश्री 108 श्री राघव दास जी महाराज ने भागवत कथा के तीसरे दिन महाभारत की कथा का उपक्रम सुनाते हुए देवी कुंती भगवती उत्तरा का भक्ति प्रसंग सुनाते हुए कहा कि विपत्ति में परमात्मा का आश्रय लेना ही सर्वोपरि है. हमे दुख होने पर चिंता नहीं ईश्वर का चिंतन करना चाहिए. व्यास जी ने कहा कि जिनके जीवन में सत्संग नहीं उसके ज्ञान और वैराग्य सुप्त हो जाते हैं. वैष्णव का जिस कुल मे जन्म होता है वह कुल धन्य हो जाता है. इसके अलावे श्रमिक मुनिका श्राप, परीक्षित का गृहत्याग, सुकदेव जी के जन्म की कथा, भागवत कथा के आरंभ की कथा का वर्णन किया गया. इस अवसर पर अयोध्या धाम के वयोवृद्ध संत रामदत्त दास जी, सनातन दास जी, श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी महादेवगंज के महंत श्रीश्री 108 पुरुषोत्तम दास जी महाराज का मंच पर अभिवादन किया गया. पंडित अनूप कुमार शास्त्री ने व्यास पीठ का यजमान से पूजन कराया. वृदांवन जी बांसुरी लल्लू भैया, की टोली ने अपने भजन संगीत से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. ज्ञान यज्ञ के सफल आयोजन में दारा सिंह यादव, भिखारी यादव, प्रदीप यादव, सुनील यादव, रामदरस यादव, शंकर सिंह, दीपक यादव, मनीष यादव, शिव कुमार, साधु यादव, वंशलाल यादव, दरप यादव, विको ठाकुर, भुटकुन यादव, मोहन यादव, हरेराम यादव, धन्नंजय वैष्णव, वकील दास, नंद किशोर यादव, हिमालय श्री भगवान यादव, चांदमुनी यादव, जयजयराम यादव, सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. …………………………………फोटो नं 6 एसबीजी16,17 हैं.कैप्सन: सोमवार को प्रवचन देते बाबाउपस्थित लोग.
BREAKING NEWS
ओके…श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का आयोजन
संवाददाता, साहिबगंजहनुमान जयंती एवं साकेतवासी श्रीश्री 1008 श्री गोपालदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में महादेवगंज पूरब टोला में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हो रहा है. अयोध्या से पधारे कथावाचक राष्ट्रीय संत श्री प्राचीन जगन्नाथ धाम पीठाधीश्वर श्रीश्री 108 श्री राघव दास जी महाराज ने भागवत कथा के तीसरे दिन महाभारत की कथा का उपक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement