जेपी सेनानी को शीघ्र सम्मानित करे सरकार : 74 चेतना मंच
फोटो नं 7 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: मंगलवार को बैठक करते 74 चेतन मंच के सदस्यगणनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के गुल्ली भट्ठा स्थित चौहत्तर चेतना मंच के कार्यालय परिसर में जेपी सेनानी की बैठक जिला संयोजक प्रदीप राय की अध्यक्षता मंे हुई. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा साहिबगंज गंगा नदी पर पुल बनाने व गंगा नदी में […]
फोटो नं 7 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: मंगलवार को बैठक करते 74 चेतन मंच के सदस्यगणनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के गुल्ली भट्ठा स्थित चौहत्तर चेतना मंच के कार्यालय परिसर में जेपी सेनानी की बैठक जिला संयोजक प्रदीप राय की अध्यक्षता मंे हुई. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा साहिबगंज गंगा नदी पर पुल बनाने व गंगा नदी में सी प्लेन चलान की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है. वहीं मुख्यमंत्री से शीघ्र जेपी सेनानियों को सम्मानित करने की बात कही गई. अवसर पर सुरेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, जसवंत सिन्हा, शिव कुमार अवस्थी, दीनबंधु गुप्ता, राजेंद्र चौधरी, शेख सिराज, सिताबी यादव, रफिक, शेख मुइन, विजय पारिक, सुदर घोष, मनसूर आलम, शेख रउफ, शंकर रजक सहित दर्जनों जेपी सेनानी उपस्थित थे.