विकास योजनाओं में लापरवाही बरदाश्त नहीं : सांसद

फोटों नं 8 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: सांसद विजय हांसदा संवाददाता, साहिबगंजविकास योजनाओं मेंं किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें सांसद विजय हांसदा ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में पदाधिकारियों से वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही है, उसमें तेजी लाये. राजमहल, बरहेट, उधवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

फोटों नं 8 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: सांसद विजय हांसदा संवाददाता, साहिबगंजविकास योजनाओं मेंं किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें सांसद विजय हांसदा ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में पदाधिकारियों से वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही है, उसमें तेजी लाये. राजमहल, बरहेट, उधवा व अन्य क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं को देखते हुये अविलंब जले ट्रांसफॉर्मर बदलें. दूसरी ओर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद को ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानल को ठीक करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी व झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थें.

Next Article

Exit mobile version