ओके::बोरियो में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

–सत्संग में बाबा अनुपंपा महाराज ने गुरु की महिमा पर चर्चा कीप्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के तेलो गांव में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन बुधवार को हो गया. नेशनल युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित सत्संग में बाबा अनुपंपा महाराज ने गुरु की महिमा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गुरु का उपकार जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:03 PM

–सत्संग में बाबा अनुपंपा महाराज ने गुरु की महिमा पर चर्चा कीप्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के तेलो गांव में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन बुधवार को हो गया. नेशनल युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित सत्संग में बाबा अनुपंपा महाराज ने गुरु की महिमा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गुरु का उपकार जिस दिन लोगों को समझ में आ जायेगी उस दिन जीवन सफल हो जायेगा. स्वामी मोनू बाबा ने कहा कि मानव के लिए सत्संग और गुरु दोनों की आवश्यकता है. सत्संग को सफल बनाने में क्लब के सुनील कुमार पंडित, राम बाबू पंडित, आशीष कुमार, विमल पंडित आदि का अहम योगदान रहा.——————————–फोटों नं 8 एसबीजी हैं.कैप्सन: बुधवार को

Next Article

Exit mobile version