ओके :::: विधायक ने हाथी से पीडि़त परिवार को दी आर्थिक मदद
फोटों नं 8 एसबीजी 20 हैं.कैप्सन: बुधवार को परिजन को मुआवजा देते विधायक प्रतिनिधि, मंडरो दामिन भीठा पंचायत के सुंदरपहाड़ गांव में जंगली हाथी के शिकार मैसा पहाडि़या के परिजनों से विधायक ताला मरांडी ने बुधवार को मुलाकात कर बुधनी पहाडि़न को 2500 रुपये आर्थिक मदद दी. विधायक ताला मरांडी के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों […]
फोटों नं 8 एसबीजी 20 हैं.कैप्सन: बुधवार को परिजन को मुआवजा देते विधायक प्रतिनिधि, मंडरो दामिन भीठा पंचायत के सुंदरपहाड़ गांव में जंगली हाथी के शिकार मैसा पहाडि़या के परिजनों से विधायक ताला मरांडी ने बुधवार को मुलाकात कर बुधनी पहाडि़न को 2500 रुपये आर्थिक मदद दी. विधायक ताला मरांडी के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने जुट कर उनसे सुरक्षा की गुहार लगायी. ग्रामीणों का कहना था कि हाथी पिछले दो दिनों से सुंदरपहाड़ में अपना डेरा बनाये हुए है. वहीं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग की है. अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत, विष्णु याद, ज्योतिष हेंब्रम, राजेश भगत, अमित मालतो, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सुशील कुमार, सअनि सरयुग प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.