ओके…..उपप्रमुख ने किया धोती-साड़ी का वितरण
प्रतिनिधि, साहिबगंजबोरियो प्रखंड के बडा तौफीर पंचायत भवन में गुरुवार को बीपीएल लाभुकों के बीच उपप्रमुख नरेश दास ने धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया. इस दौरान उपप्रमुख ने बताया कि बड़ा तौफीर पंचायत के करीब 1800 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर मुखिया वीर कुमार मुंडा, जिप […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजबोरियो प्रखंड के बडा तौफीर पंचायत भवन में गुरुवार को बीपीएल लाभुकों के बीच उपप्रमुख नरेश दास ने धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया. इस दौरान उपप्रमुख ने बताया कि बड़ा तौफीर पंचायत के करीब 1800 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर मुखिया वीर कुमार मुंडा, जिप सदस्य प्रतिनिधि कृष्णा साह, पंचायत सेवक मो रज्जाक अंसारी, रोजगार सेविका बबीता दत्ता, धर्मराज मुंडा, छोटू अंसारी आदि थे. ……………………फोटो नंबर 9 एसबीजी 10 हैकैप्सन: गुरुवार को धोती साडी का वितरण करते उपप्रमुख व अन्य