तैयारी पूरी, जयंती पर जुटेंगे कई दिग्गज

बरहेट : बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में वीर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल को विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता निरंजन कुमार ने शुक्रवार को मेला स्थल में चल रही तैयारी का जायजा लिया. श्री कुमार ने स्टॉल स्थल, प्रतिमा स्थल, सरकारी मंच, मंत्रियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:43 AM
बरहेट : बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में वीर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल को विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता निरंजन कुमार ने शुक्रवार को मेला स्थल में चल रही तैयारी का जायजा लिया.
श्री कुमार ने स्टॉल स्थल, प्रतिमा स्थल, सरकारी मंच, मंत्रियों व नेताओं के ठहराव स्थल, पेयजल, वंशजों के घर की व्यवस्था तथा अन्य तैयारी का निरीक्षण किया. साथ ही बीडीओ राजीव कुमार को तैयारी से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. इस अवसर पर अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन, अंचल निरीक्षक मनोज पंडित, बीपीओ अरविंद सोरेन आदि थे.
वहीं प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया स्थित वीर-शहीद सिदो-कान्हू के शहीद स्थल पर विदिन समाज के लोगों का भारी संख्या में जुटने लगे हैं. शुक्रवार को बिहार, बंगाल आदि क्षेत्रों से साफा होड़ पंचकठिया पहुंचे. शहीद स्थल विदिन समाज के लोगों के हरे पट्टे तथा हरा पताका से पट गया है. इसके साथ ही पंचकठिया संथाली स्थित जाहेर स्थान को भी आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है.
कार्यक्रम में नागडे नाच के अलावा अन्य कलाओं का प्रदर्शन भी होंगे. इसके बाद सभी रात्रि में जाहेर स्थान में भगवान शिव की आराधना करेंगे. पंचकठिया संथाली स्थित पंचायत भवन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा के लिये स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version