कोटालपोखर : पाकुड़–बरहरवा रेलखंड के बीच कोटालपोखर रेलवे स्टेशन के समीप शताब्दी एक्सप्रेस से एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.
मामले की सूचना मिलने पर कोटालपोखर थाना प्रभारी आर के सिंह, बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी देवनंदन प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कररहे है.