profilePicture

पत्नी को मारा, फिर घर में ही जलाया

सारठ बाजार : थाना क्षेत्र के सबैजोर पंचायत के उपर करहिया (डांड पोखर) गांव में मंगलवार की रात जगेश्वर राणा ने अपनी पत्नी अनार देवी (48) को मार कर घर के अंदर ही जला डाला. अनार देवी डांड–पोखर मध्य विद्यालय में बतौर रसोइया कार्यरत थी. ग्रामीणों के अनुसार घर में सिर्फ पति–पत्नी ही थी.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 3:57 AM

सारठ बाजार : थाना क्षेत्र के सबैजोर पंचायत के उपर करहिया (डांड पोखर) गांव में मंगलवार की रात जगेश्वर राणा ने अपनी पत्नी अनार देवी (48) को मार कर घर के अंदर ही जला डाला. अनार देवी डांडपोखर मध्य विद्यालय में बतौर रसोइया कार्यरत थी. ग्रामीणों के अनुसार घर में सिर्फ पतिपत्नी ही थी.

वहीं दोनों बेटे सुकुमार राणा और देवेन्द्र राणा बाहर थे. घटना की जानकारी जैसे ही चचेरे भाई मनोज राणा ने देवेंद्र को दिया उन्होंने अपने मामा थाना क्षेत्र के कपसा निवासी अशोक राणा जितेन्द्र राणा को सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी सीएन भगत, एएसआइ नरेंद्र कुमार सदलबल गांव पहुंचे शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.

घटना के बाद पति सुबह से ही फरार है. मृतका के भाई अशोक राणा और जितेन्द्र राणा के बयान पर पति जगेश्वर राणा पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या है मामला

बताया जाता है कि मृतका का उसके ससुर के साथ नाजायज संबंध था. इसको लेकर पंचायती भी हुई थी. ग्रामीणों द्वारा भी इसको लेकर बारबार समझाया जा रहा था.

दोनों बेटे थे बाहर

जगेश्वर राणा का दोनों बेटा बाहर था. बड़ा बेटा सुकुमार राणा मधुपुर थाना क्षेत्र के अंबा में बढ़ई का काम करता है, वहीं छोटा बेटा देवेंद्र अपने ससुराल (चित्तोलोढ़िया) में था. मृतका की दो बेटी रीना देवी सोनी देवी है. दोनों शादीशुदा है.

Next Article

Exit mobile version