शहर में लगेगी 137 एलइडी लाइट

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज शहर अब रात में दुधिया रोशनी से जगमगायेगा. इसके लिये नगर पर्षद साहिबगंज द्वारा शहर में वेपर लाईट की एलइडी लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं. सुभाष चौक से विकास भवन तक एलइडी लाइट नप के बिजली मिस्त्री लगाने में जुटे हैं. नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 5:04 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज शहर अब रात में दुधिया रोशनी से जगमगायेगा. इसके लिये नगर पर्षद साहिबगंज द्वारा शहर में वेपर लाईट की एलइडी लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं. सुभाष चौक से विकास भवन तक एलइडी लाइट नप के बिजली मिस्त्री लगाने में जुटे हैं. नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने बताया कि 137 एलइडी लाइट की खरीदारी इस वित्तीय वर्ष में की गयी है…………..फोटों नं 12 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: रविवार को शहर मे लग रहा एलईडी लाईट शहर मे एलईडी लाईट लगाने का कार्य नप ने किया शुरू

Next Article

Exit mobile version