जिले की लाइफ लाइन एनएच 80 जर्जर. जल्द होगा टेंडर
फोटो न0 12 एसबीजी 1 हैकैप्सन-जिले का लाइफ नहीं बन सका एनएच सडकसंवाददाता , साहिबगंजसाहिबगंज बिले की लाइफ लाइन एनएच 80 बदहाल है. जिले के मंडरो, साहिबगंज, तालझारी, राजमहल, उधवा व बरहरवा प्रखंड से गुजरने वाली एनएच की लंबाई करीब 90 किलोमीटर है. इसका कुछ भाग गंगा नदी के किनारे है. यहां कटाव की वजह […]
फोटो न0 12 एसबीजी 1 हैकैप्सन-जिले का लाइफ नहीं बन सका एनएच सडकसंवाददाता , साहिबगंजसाहिबगंज बिले की लाइफ लाइन एनएच 80 बदहाल है. जिले के मंडरो, साहिबगंज, तालझारी, राजमहल, उधवा व बरहरवा प्रखंड से गुजरने वाली एनएच की लंबाई करीब 90 किलोमीटर है. इसका कुछ भाग गंगा नदी के किनारे है. यहां कटाव की वजह से गंगा नदी सड़क करीब आ गई है. एनएच की जर्जर हालत से चालक इस पर वाहन चलाने से कतराते हैं. यहां है बदतर हालतराजमहल के मंगलहाट के पास, फरक्का से दिग्घी मोड़ तक, साहिबगंज और राजमहल शहर के कई मुहल्लों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में एनएच 80 जर्जर है. साहिबगंज से मदनशाही के बीच एनएच के जीर्णोद्धार का कार्य पुरा हो गया है.क्या कहते हैं डीसीडीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एनएच सड़क के जीर्णोद्धार के लिये निविदा की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इस जिले में सड़क चलने लायक बन जायेगी.