ओके :::::: गंगा पुल की स्वीकृति जनता की जीत : शिवशंकर झा

फोटो नं 12एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक करते गंगा पुल समिति के सदस्यगणसंवाददाता, साहिबगंज झारखंड प्रदेश गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक रविवार को समिति के एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में हुई. संबोधित करते हुए समिति के केंद्रीय संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

फोटो नं 12एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक करते गंगा पुल समिति के सदस्यगणसंवाददाता, साहिबगंज झारखंड प्रदेश गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक रविवार को समिति के एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में हुई. संबोधित करते हुए समिति के केंद्रीय संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से समिति द्वारा साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल के निर्माण हेतु जो संघर्ष किया गया है. उसका परिणाम अब मिलने ही वाला है. मौके पर श्री झा ने कहा कि गंगा पुल की स्वीकृति साहिबगंज की जनता की जीत है. साथ ही पुल का स्थल निरीक्षण करने के लिये आने वाले झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौवा का समिति स्वागत करेगी इसका भी निर्णय लिया गया. अवसर पर केंद्रीय संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता, डॉ शिवशंकर झा, मुर्शाद अली, अनवर अली, दुखा प्रसाद साह, मुरलीधर ठाकुर, प्रदीप कुमार साह, डॉ रंजीत कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, कुलदीप सिंह, नवल किशोर पासवान, इजहार हुसैन, मोहल लाल साह, सुकुल प्रसाद, उदय कुमार साह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version