झाविमो ने 13 सूत्री मांग को लेकर दिया धरना

राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपासंवाददाता, साहिबगंजझारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 10 सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष आर यादव ने किया. मोरचा के उपाध्यक्ष कुंदन साह, सचिव कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं. जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 5:03 PM

राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपासंवाददाता, साहिबगंजझारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 10 सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष आर यादव ने किया. मोरचा के उपाध्यक्ष कुंदन साह, सचिव कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं. जल्द मांगें मानी नहीं गई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. धरना के बाद एक शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. इस अवसर पर थोमस सोरेन, नौशाद आलम, लक्ष्मण रवि दास, अमित चौधरी, संजय यादव, धनी सोरेन, अर्जुन चौधरी, प्रभु दयाल गुप्ता, बुधिया खातून, बीटी मुर्मू, खजंती रजवार, रामकिशुन तुरी, मुंशी हांसदा, लाल बाबू यादव, संतोष यादव, मदन साह, संजय साह आदि थे. मुख्य मांगेंस्टेशन के समीप लगाये गये क्रशर को बंद कराया जायेटेट पास अभ्यर्थी को अविलंब शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जायेअविलंब राशन कार्ड का वितरण किया जायेदियारा क्षेत्र का सीमांकन के बाद सर्वे कराया जायेजल प्रदूषण को देखते हुए घर घर पेयजल की व्यवस्था की जायेतीनपहाड़ व उधवा में बस पड़ाव की व्यवस्था की जाये………………फोटो नं 13 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: सोमवार को समाहरणालय के निकट धरना देते झाविमो कार्यकर्तागण

Next Article

Exit mobile version